रायबरेली। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवेशन 30 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत सभागार रायबरेली में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी रायबरेली से मिलकर अधिवेशन में भाग लेने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष अवकाश स्वीकृत किए जाने पर वार्ता की गई। अधिवेशन में जिलाधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अधिवेशन में शामिल होकर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करें और जिला प्रशासन व शासन का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करें। साथ ही एक मजबूत और सशक्त नई कार्यकारिणी के गठन पर बल दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र श्रीवास्तव, संयोजक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की तथा संचालन डॉ. गोविंद सिंह, जिला मंत्री ने किया। इस अवसर पर रणबीर सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद), अरुण कुमार (अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ), अच्युत अग्रवाल, रामा यादव (अध्यक्ष, शिशु एवं महिला कल्याण कर्मचारी संघ), कुंवर विक्रम सिंह (जिला मंत्री, अधीनस्थ सेवा संघ), सी.एम. श्रीवास्तव (जिला प्रभारी एवं पूर्व जिलामंत्री) तथा राकेश कुमार संजय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न





