साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

♦ साइबर अपराधों से बचने के लिये दीं जानकारियाँ
कानपुर। उप्र की योगी सरकार के मंशानुरूप व पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, गुजैनी थानान्तर्गत गुजैनी चौकी प्रभारी चन्द्रभान व हे. का. दिलीप शर्मा ने चौधरी राम गोपाल चौराहा में स्थानीय निवासियों के साथ साथ वहाँ से गुजर रहे राहगीरों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए उपयोगी जानकारियाँ दीं।
गुजैनी चौकी प्रभारी ने लोगों को बताया कि जैसे – जैसे हम डिजिटल दुनियाँ के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, वैसे – वैसे साइबर अपराध करने वाले शातिर लोग नये नये तरीके से अपराध कर रहे हैं। ऐसे में बहुत सावधानी रखने व सर्तकता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एआई वाइस स्कैम, व्हाट्सअप स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बिजली बिल स्कैम, पार्ट-टाइम जॉब स्कैम, एम एल एम चिट फंड्स और पोंजी स्कीम, इन्सटेंट लोन स्कीम, डेटिंग एप, फेक गेमिंग एप्स आदि अनेक तरीके अपनाकर शातिर अपराधी, सीधे-सादे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में जागरूकता और सावधानी ही सही बचाव है।
यह भी बताया कि अगर आप साइबर अपराध का शिकार बन जायें तो फौरन ही हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दें। इसके साथ ही वेबसाइट पर भी लॉगिन करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अपने स्थानीय थाना में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।
उ. नि. चन्द्रभान ने लोगों से कहा कि किसी भी अनजान मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर ओटीपी आदि की जानकारी न दें। अपना मोबाइल सिम हमेशा चिर परिचित दुकान से ही खरीदें। कोई एपीके फाइल डाउनलोड न करें। अनजान नम्बर का वीडियो कॉल न रिसीव करें। इस दौरान महत्वपूर्ण जानकारियों से सम्बन्धित पत्रक भी वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top