निःशुल्क मेडिकल कैम्प का किया आयोजन

कानपुर। उप्र के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक) को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कार्यालय सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर के सारथी भवन में प्रातः 11 बजे से एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें उजाला सिग्ग्रेस नोबल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मेडिकल कैम्प में जनपद कानपुर नगर के कुल 593 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 75 चालकों की दृष्टि कमजोर पाई गई, 307 व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप (बी.पी.) की समस्या तथा लगभग 81 व्यक्तियों में शुगर की समस्या पाई गई। सभी चिन्हित व्यक्तियों को उपचार हेतु निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस मेडिकल कैम्प में प्रो० डॉ० रवि गर्ग सहित अन्य चिकित्सकों एवं सहायकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कहकशां खातून, आकांक्षा पटेल तथा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), कानपुर नगर उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद में आज प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अनफिट स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया गया। अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा संबंधित विद्यालयों में जाकर स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा अनफिट पाए गए वाहनों के संबंध में नियमानुसार सुधार के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top