मण्डलीय सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन

कानपुर। संस्कृति उत्सव – 2026 के अंतर्गत मण्डलीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन चयनित स्थल पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कानपुर मण्डल के जनपद इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर देहात में आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृति उत्सवों के विजयी प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मण्डल द्वारा जनपद स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के मध्य गायन, वादन एवं नृत्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। प्रतिभागियों ने लोक संस्कृति, शास्त्रीय एवं समकालीन कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा, वैभव कुमार प्रजापति एवं के0पी0एस0 समूह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान शम्भावी वर्मा, वैभव एवं खुशी कुमारी को प्रदान किया गया। वहीं तृतीय स्थान के0पी0एस0 समूह, आयुष शुक्ला एवं समृद्धि चौधरी को प्राप्त हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, संस्कृति विभाग के अधिकारी, संस्कार भारती के संयोजक सहित विभिन्न सांस्कृतिक विशेषज्ञ, कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजनों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक एकता एवं कला संरक्षण के संदेश के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top