कानपुर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती से पहले कानपुर दक्षिण के सचान चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा की स्थिति सुधारने की मांग उठी है। बुधवार को पार्षद पति अर्पित यादव ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रतिमा पर रंग-रोगन, सफाई व्यवस्था और लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर करने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में पार्षद पति ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा शहर के प्रमुख स्थानों में से एक है, लेकिन रखरखाव की कमी से यह उपेक्षित दिख रही है। जयंती के अवसर पर इसे आकर्षक बनाने की आवश्यकता है। नगर आयुक्त ने मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।





