• फिरोज गांधी कॉलेज परिसर में 1 नवंबर को होगा उद्घाटन, 9 नवंबर को समापन
• मेले में सजेंगी लोकगीत एवं लोकनृत्य की संध्या
• मिमिक्री शो, कवि सम्मेलन और मुशायरा भी होंगे
• सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के प्रतिभाशाली कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास एवं फिरोज गांधी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में फिरोज गांधी कॉलेज प्रांगण (गेट नंबर-3) में कल से 9 नवंबर तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में पुस्तक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। मेले में अलग-अलग दिनों में लोकगीत, लोकनृत्य, सांस्कृतिक संध्या, कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं मिमिक्री शो प्रतिदिन शाम 5 बजे से होंगे।
न्यास के सचिव गौरव अवस्थी ने बताया कि पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न्यास की ओर से यह चौथा पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में देशभर के 15 से अधिक प्रकाशन संस्थान अपने स्टॉल लगाएंगे। इस ज्ञान यज्ञ में साहित्य के अतिरिक्त अन्य विषयों की पुस्तकें भी पाठकों को आकर्षित करेंगी।
फिरोज गांधी कॉलेज के प्रबंध मंत्री अतुल भार्गव ने बताया कि यह मेला न केवल साहित्यकारों, पाठकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक मंच होगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर लेकर आएगा। रायबरेली और आसपास के जनपदों की नवोदित प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा।
पुस्तक मेला के संयोजक करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार हो चुका है। 1 नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। 2 नवंबर को मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्केच आर्टिस्ट नितिन महादेव यादव को “डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान” प्रदान किया जाएगा। 3 नवंबर को हास्य कलाकार दीपक सैनी का मिमिक्री शो होगा। 4 नवंबर को अयोध्या की लोकगायिका श्रीमती संजोली पांडेय अवध के लोकगीतों की झड़ी लगाएंगी, जबकि 5 नवंबर को ओड़िशा के आदिवासी कलाकार बच्चे लोकनृत्यों की छटा बिखेरेंगे। 6 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या, 7 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 8 नवंबर को मुशायरा तथा 9 नवंबर को समापन होगा। पुस्तक मेले के दौरान स्कूली बच्चों की चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता भी होंगी।
मुंबई के नितिन यादव को मिलेगा लोकसेवा सम्मान
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान समिति का सर्वोच्च “आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान” श्रेष्ठ कवि एवं पूर्व सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह को 7 नवंबर को पुस्तक मेला स्थल पर प्रदान किया जाएगा
उन्होंने बताया कि “पद्म भूषण अब्दुल रशीद खां सम्मान” 4 नवंबर को लोकगायिका श्रीमती संजोली पांडेय को तथा “वाकिफ रायबरेली सम्मान” 5 नवंबर को मशहूर शायर डॉ. जमीर अहसन को मरणोपरांत दिया जाएगा।
समिति के कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि “डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान” मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्केच आर्टिस्ट नितिन महादेव यादव को 2 नवंबर को तथा “शिवानंद मिश्रा ‘लाले’ सम्मान” जनपद की इंटर टॉपर छात्रा प्रांजलि जायसवाल को प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के सचिव गौरव अवस्थी द्वारा उपलब्ध कराई गई।





