रायबरेली। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) गौतम देब के मार्गदर्शन में एनटीपीसी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ द्वारा परियोजनाओं के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “पब्लिक स्पीकिंग एवं एंकरिंग” कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी ऊंचाहार में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कक्षा 8 से 10 तक के स्कूली बच्चों में संप्रेषण कौशल और मंच पर आत्मविश्वास की भावना का विकास करना था। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) गौतम देब ने इस कार्यशाला का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख (मानव संसाधन) समिरन सिन्हा रे भी ऑनलाइन उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन ‘द लीड नेविगेटर्स’ संस्था द्वारा किया गया, जिसमें पब्लिक स्पीकिंग के विभिन्न पहलुओं — जैसे उच्चारण, अभिव्यक्ति, वॉयस मॉड्यूलेशन और प्रस्तुतीकरण शैली — पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
एनटीपीसी ऊँचाहार और एनटीपीसी टांडा के विद्यालयों से कुल 28 विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को चयनित विषयों पर बोलने के अवसर दिए गए और उन्हें उच्चारण, स्पष्टता एवं आत्मविश्वास सुधारने के लिए व्यक्तिगत सुझाव प्रदान किए गए।
यह संवादात्मक कार्यशाला एनटीपीसी की उस प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करती है, जिसके तहत कंपनी एनटीपीसी परिवार के बच्चों और अपने विस्तारित हितधारक समुदाय के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
एनटीपीसी ऊंचाहार में पब्लिक स्पीकिंग और एंकरिंग कार्यशाला का आयोजन





