ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार एवं चकरिय विकास प्रणाली संस्था (सी.वी.पी.एस.) के बीच रायबरेली जनपद में टीबी जागरूकता शिविरों के आयोजन एवं पोषण सामग्री वितरण हेतु समझौता-ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समझौते पर एनटीपीसी ऊँचाहार की मानव संसाधन प्रमुख रूमा डे शर्मा और चकरिय विकास प्रणाली संस्था के सचिव पी.एन. शुक्ला ने हस्ताक्षर किए। इस पहल के तहत नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत रायबरेली जिले में टीबी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा 100 टीबी रोगियों को छह माह तक पोषण सामग्री वितरित की जाएगी।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनटीपीसी ऊँचाहार समुदाय के स्वास्थ्य विकास और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहा है। यह संयुक्त पहल न केवल रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और नागरिक कल्याण को भी सशक्त बनाएगी।
नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत जिले में टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन करेगी एनटीपीसी





