कानपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ् भाई पटेल की जयन्ती की 150वीं वर्षगाँठ पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, बर्रा-8 स्थित केडीएमए स्कूल से चौधरी रामगोपाल यादव चौराहा तक किया गया। दौड़ में गुजैनी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी व केडीएमए स्कूल के छात्र शामिल हुए। ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का सन्देश देना था।
‘रन फॉर यूनिटी’ में प्रमुख रूप से एडीसीपी योगेश कुमार, गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा, गुजैनी चौकी प्रभारी चन्द्रभानु, उप निरीक्षक मयंक प्रताप सिंह, उप निरीक्षक किशोरी श्याम शर्मा, उप निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक राहुल यादव, उप निरीक्षक कर्मराज सिंह, उप निरीक्षक सूर्या यादव, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार शर्मा , हेड कांस्टेबल रचना सिंह, हेड कांस्टेबल सुदीप सिंह, हेड कांस्टेबल अनुराग यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल भरत केडिया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।
गौरतलब हो कि वल्लभ् भाई पटेल ने बारडोली सत्याग्रह (1928) के नायक बने थे, जहाँ किसानों के कर माफ़ करवाए थे। यहीं से उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। वहीं भारतीय रियासतों के एकीकरण में भी अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी, क्योंकि, स्वतंत्रता के समय भारत, अनेक रियासतों में बंटा हुआ था। ब्रिटिश शासन के अन्त के साथ इन रियासतों को स्वतंत्रता मिली थी कि वे भारत में विलय हों, पाकिस्तान में जाएं या स्वतंत्र रहें।






