कानपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती पर रन फॉर यूनिटी, (एकता के लिए दौड़) का आयोजन बर्रा थाना पुलिस के तत्वावधान में किया गया।
दौड़ में कानपुर पुलिस के साथ स्थानीय नागरिक व स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। दौड़ में शामिल होने वालों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज ले रखा था और सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे
इस मौके पर एसीपी चित्रांशु गौतम, थाना प्रभारी बर्रा रविंद्र श्रीवास्तव, पार्षद पति अर्पित यादव, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, संजय सिंह, विकास शर्मा मौजूद रहे।
“एकता के लिए दौड़” का किया आयोजन





