• Home
  • कानपुर नगर
  • सरदार पटेल की जयन्ती व इंदिरा गाँधी की मनायी पुण्यतिथि

सरदार पटेल की जयन्ती व इंदिरा गाँधी की मनायी पुण्यतिथि

कानपुर। कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी।
इस मौके पर महाराजपुर विधानसभा के मवैया गांव में सत्यकाम सेवा फाउंडेशन के बच्चों के साथ कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने सरदार पटेल की जयन्ती एवं इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि मनाकर दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद अंग्रेजों द्वारा फैलाई गयी अफरातफरी को नियंत्रित करके देश को एकजुट किया और अनेक विरासतों का विलय करवा कर देश को एकसूत्र में पिरोया।
वहीं इंदिरा गांधी ने प्री वी पर्स समाप्त किया और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जिससे देश में स्थिरता आयी। इंदिरा जी ने ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दो टुकड़े करके उसका नक्शा बदल दिया था।
इस मौके पर सत्यकाम सेवा फाउंडेशन के संयोजक अंकित विश्वकर्मा ने बच्चों को कापियाँ और ड्रेस वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top