ऊंचाहार, रायबरेली। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत ऊंचाहार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने का संकल्प लिया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ग्रहण की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब राष्ट्रीय एकता और भाईचारा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनके कृतित्व और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में उनके अप्रतिम योगदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल, निकाय कर्मचारी अरविंद मौर्य, लिपिक मनोज कुमार दीक्षित, राजू मौर्य सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई





