• Home
  • चंदौली
  • सरदार पटेल जयंती पर जनपद में हुआ “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

सरदार पटेल जयंती पर जनपद में हुआ “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

चंदौली। शासन के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद में ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता मार्च का भव्य आयोजन किया गया। यह मार्च सुबह यूनियन बैंक से प्रारंभ होकर विकास भवन परिसर पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा दर्शना सिंह रहीं। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण को देशभक्ति और एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर आगे बढ़ने का प्रतीक है और यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।
जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एक सूत्र में पिरोने में जो भूमिका निभाई, वह अतुलनीय है। “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और अखंडता का संदेश देना है।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल नए भारत के वास्तुकार थे। आज उनके जन्मदिवस को जनपद में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटेल जी ने भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया और उनके त्याग और बलिदान को याद करने के लिए “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार जनपद की सभी तहसीलों और ब्लॉकों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मार्च निकाला गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के संकल्प के साथ यह आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top