बछरावां, रायबरेली। आज विकास क्षेत्र के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और युवाओं में सरदार पटेल के योगदान और विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधान प्राथमिक विद्यालय गोझवा में जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सरदार पटेल के योगदान के कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है और उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सरदार पटेल के जीवनभर भारत की अखंडता और राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में भी एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों और शिक्षकों ने पुष्पार्चन कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को उनके जीवन और उत्कृष्ट कार्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही दौड़ प्रतियोगिता और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
बछरावां में धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती





