• Home
  • कानपुर नगर
  • सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कानपुर : अवधेश कटियार। कुर्मी परिवार समागम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित पटेल चौक सचान चौराहे पर किया गया। इस दौरान सरदार पटेल जयंती बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई!
इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर एकता और सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत “रन फॉर यूनिटी” से हुई, जिसमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और समाज की एकता के प्रतीक के रूप में 150 किलो लड्डू का वितरण किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशीष सचान, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र सचान, राजेन्द्र वर्मा, तथा अरविन्द सचान बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सचान, पूर्व विधायक के के सचान सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए समाज में एकता, भाईचारा और संगठन की शक्ति पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। आयोजन में उत्साह, देशभक्ति और सामुदायिक सौहार्द का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर अंजनी कुमार वर्मा , प्रमोद सचान, आलोक सचान, नीतम सचान, हेमेंद्र सचान, दिलीप कुर्मी, राम प्रताप वर्मा, अनूप सचान, धीरू पटेल, शैलेन्द्र सचान,बलवंत सचान,शिव सचान, जे एन कटियार , सुरेश वर्मा, कैलाश उमराव, डॉ अजीत सचान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top