रायबरेली। महानन्दपुर स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय को जोड़ने वाले नवनिर्मित आरसीसी मार्ग का लोकार्पण भी किया और घोषणा की कि शीघ्र ही वार्ड नं. 11 के महानन्दपुर मोहल्ले की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरदार पटेल की जयंती पर स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बाजपेयी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा उन्हें शाल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
महाविद्यालय की शिक्षिका वंदना ने देशभक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाकर उपस्थित जनसमूह की खूब तालियां बटोरीं। मंच संचालन मांशी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर कमलेश द्विवेदी, संजय सोनकर, वी.के. शुक्ला, अनूप कुमार मिश्रा, सभासद पुष्पा यादव, मनीष त्रिपाठी, विजय शंकर अग्निहोत्री, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. कुलदीप पांडेय, डॉ. अंशिका, डॉ. प्रिया मिश्रा, बीना यादव, प्रिया गौड़, शिखा द्विवेदी, आकांक्षा श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वामी सत्यमित्रानन्द महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती





