• Home
  • रायबरेली
  • डलमऊ मेले की तैयारियों की डीएम-एसपी ने की समीक्षा

डलमऊ मेले की तैयारियों की डीएम-एसपी ने की समीक्षा

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियों की समीक्षा डलमऊ तहसील में की।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए और जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों की मरम्मत और सफाई नियमित रूप से कराने, वन विभाग को मेले के आसपास झाड़ियों की कटाई-छंटाई और गंगा आरती की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पशु विभाग को मेले में आने वाले पशुओं के लिए चारा, पानी और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने को कहा गया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अपने गेस्ट हाउस की व्यवस्था दुरुस्त करें और गोताखोरों का भुगतान समय से किया जाए। मेले में शौचालय, पेयजल, चेंजिंग रूम और प्रकाश व्यवस्था को भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए। राजा डल किले की सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन सेक्टरों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे पूरी सक्रियता से अपने कार्यस्थल पर तैनात रहें। श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो टीम हर समय सक्रिय रहेगी और मेले में किसी भी प्रकार के अश्लील गीत-संगीत की अनुमति नहीं होगी।
गंगा आरती और स्नान के दौरान नावों, बैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने को कहा गया। बिजली विभाग को शॉर्ट सर्किट की संभावनाओं को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद डीएम और एसपी ने डलमऊ घाट का निरीक्षण किया और घाट के समतलीकरण सहित सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम (वि/रा) अमृता सिंह, एडीएम न्यायिक विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़, प्रभारी डीएफओ मयंक अग्रवाल, पीडी सतीश मिश्रा, एसडीएम चंद्रभान गौतम, एसडीएम सचिन यादव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार मंजरी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top