रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तहसील डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, नलकूप, सिंचाई, पूर्ति विभाग सहित कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। अवशेष प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करे और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार मंजरी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम-एसपी ने तहसील दिवस में सुनीं लोगों की शिकायतें





