अक्टूबर बना ऑटो सेक्टर के लिए सुनहरा महीना
मारुति सुजुकी फिर बनी नंबर-1, महिंद्रा ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुंडई फिसली चौथे स्थान पर
कमल नैन नारंग : नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन और GST रेट कट के असर से देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अक्टूबर 2025 महीना पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के लिहाज से बेहद शानदार साबित हुआ। देश के चार पहिया सेगमेंट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए नंबर-1 पोजीशन हासिल की।
दिलचस्प बात यह रही कि टॉप-10 कार कंपनियों में से केवल चार कंपनियों को सालाना आधार पर गिरावट (डिग्रोथ) का सामना करना पड़ा, जबकि बाकी कंपनियों ने बेहतरीन बिक्री दर्ज की। इस दौरान मार्केट में कई उलटफेर भी देखने को मिले — जहां पहले नंबर पर मारुति सुजुकी का कब्जा बरकरार रहा, वहीं हुंडई मोटर इंडिया, जो आमतौर पर नंबर-2 पर रहती है, अक्टूबर में चौथे स्थान पर खिसक गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। कंपनी ने यूवी (यूटीिलिटी व्हीकल) सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की। महिंद्रा ने अक्टूबर में कुल 71,624 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जबकि कुल (घरेलू + एक्सपोर्ट) बिक्री 1,20,142 यूनिट्स तक पहुंच गई — जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 26% की वृद्धि को दर्शाता है। सितंबर 2025 की 1,00,298 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले यह काफी अधिक है। इस रिकॉर्ड बिक्री के साथ महिंद्रा ने हुंडई को पछाड़ दिया और दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भी अक्टूबर के त्योहारी महीने में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी ने कुल 40,257 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जबकि 2,635 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
विश्लेषकों का मानना है कि इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में फेस्टिव सीजन और टैक्स रियायतों ने मिलकर बाजार में नई ऊर्जा भर दी है। बढ़ती मांग, ग्रामीण इलाकों में उपभोग में सुधार और नई लॉन्च की गई एसयूवीज़ ने बिक्री में तेजी लाने में अहम भूमिका निभाई है।
उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर यह रुझान बरकरार रहा तो नवंबर और दिसंबर में भी ऑटो सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी जारी रह सकती है।
GST रेट कट और फेस्टिव डिमांड से कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल
Releated Posts





