• Home
  • रायबरेली
  • रायबरेली में डीएम और एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

रायबरेली में डीएम और एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले में यातायात माह 2025 की शुरुआत शुक्रवार को बड़े उत्साह के साथ हुई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि “सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और मोबाइल फोन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियाँ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाती हैं।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पूरे माह के दौरान नुक्कड़ नाटक, जनजागरण रैलियाँ, पोस्टर प्रतियोगिताएँ तथा कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन में यातायात नियमों के प्रति चेतना बढ़ सके।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने भी नागरिकों से अपील की कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ओवरस्पीडिंग से बचें, और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top