NHAI और PWD के मतभेद से नहीं बन पा रहा नाला

ऊंचाहार के बाबुगंज बाजार में तालाब बनी सड़क पर यातायात बाधित
खराब सड़क और सड़क जलभराव के बावजूद यातायात माह का शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ता | रायबरेली
गांव,नगर और बाजार में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और शहर में यातायात माह 2025 का शुभारंभ किया गया है। अब तालाब बनी सड़कों पर आम जनमानस कैसे यातायात नियमों का पालन करे, यह विचारणीय विषय है। बता दें कि जिले की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बाबुगंज बाजार की मुख्य सड़क इस समय बदहाल स्थिति में है, सड़क पर इकट्ठा हुए जल की निकासी का कोई मार्ग नहीं है, जिसकी वजह से काफी समय से ऊंचाहार रायबरेली राजमार्ग के बाबुगंज बाजार में सड़क तालाब बनी हुई, पैदल चलने वाले और वाहन चालक दोनों परेशान हो रहे हैं। यहां के प्रधान अजय गुप्ता ने कहा कि NHAI और PWD विभाग में आपसी मतभेद के कारण, नागरिकों की इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जबकि बाबुगंज बाजार की इस समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मिलकर भी समाधान कराने की मांग की गई है, काफी समय बीत चुका है इसका निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात माह की शुरुआत से पूर्व प्रशासन को जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त और उन पर से जलनिकासी की ब्यवस्था में सुधार लाना चाहिए। वहीं जिलाधिकारी रायबरेली को आज शाम फोन करके ऊंचाहार तहसील क्षेत्र की बाबुगंज बाजार में सड़क पर हुए जलभराव की समस्या को संज्ञान में लाया गया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष के नवम्बर में यातायात माह मनाने का उद्देश्य यह भी है कि सड़कें भले ही क्षतिग्रस्त हो फिर भी यातायात के नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और ऐसी दशा में तो यातायात नियमों का उल्लंघन जानलेवा भी हो सकता है। यातायात पुलिस भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती दिखाई देगी। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसलिए सड़क कैसी भी हो सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top