• Home
  • रायबरेली
  • एनटीपीसी ऊँचाहार की पहल से नागरिकों की आँखों को मिली नई रोशनी

एनटीपीसी ऊँचाहार की पहल से नागरिकों की आँखों को मिली नई रोशनी

रायबरेली। नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एनटीपीसी ऊँचाहार द्वारा नागरिकों के लिए एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जीवन ज्योति अस्पताल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष विश्वास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन), एवं झुमिता विश्वास, उपाध्यक्ष, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में दिलीप कुमार साहू, महाप्रबंधक (प्रचालन), और एस. यू. हरिदास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. नवीन चंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, रायबरेली ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “देश के सभी घरों को रोशन करने के संकल्प के साथ-साथ, एनटीपीसी अपने विद्युत गृहों के आसपास के समुदाय के स्वास्थ्य, कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है — यह शिविर उसी भावना का जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन की इस जनसेवी पहल की सराहना की।
शिविर में तीन नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने प्रतिभागियों की आंखों की जांच की। जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, उनका शल्य चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया, जबकि सामान्य नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में आसपास के गांवों से आए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 301 लोगों ने नेत्र जांच के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 148 मरीजों को विस्तृत जांच के बाद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।
सभी लाभार्थियों ने एनटीपीसी ऊँचाहार प्रबंधन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इस पुनीत पहल को समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मधु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा किया गया। आयोजन में सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ अजय त्रिपाठी, डीसी–सीआईएसएफ, तथा यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग रहा।
इस अवसर पर एक बार फिर यह संदेश स्पष्ट हुआ कि —
एनटीपीसी न केवल घरों को रोशन कर रही है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और आशा की नई किरण भी जगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top