रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पाल सिंह के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा डलमऊ प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं महोत्सव में आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक विधिक सेवा स्टॉल स्थापित किया गया।
इस स्टॉल का निरीक्षण अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्टॉल का उद्देश्य मेले में आने वाले आगंतुकों को निःशुल्क विधिक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराना है ताकि आमजन अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। विधिक सेवा पटल पर आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिए पराविधिक स्वयंसेवक लालता प्रसाद, जंग बहादुर, जय प्रकाश और रज्जन कुमार को कार्य हेतु नामित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल जय सिंह यादव, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह तथा पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य लोगों में विधिक जागरूकता का प्रसार करना और यह संदेश देना है कि हर नागरिक को न्याय पाने का अधिकार है।
डलमऊ प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं महोत्सव में विधिक सेवा स्टॉल का निरीक्षण





