हाथरस। वर्ष 2026 में होने वाले चुनावों की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में एसडीएम नीरज शर्मा ने तहसील सभागार में बीएलओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की और पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें एसडीएम ने पुनरीक्षण की समय-सारणी, सत्यापन प्रक्रिया और आपत्तियों के निस्तारण प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 28 अक्टूबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करेंगे।
सत्यापन के दौरान मतदाताओं को अपनी जन्म तिथि, पिता या अभिभावक का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या (वैकल्पिक) और यदि पहले से वोटर आईडी है तो उसमें अंकित एपिक नंबर उपलब्ध कराना होगा।
एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि 5 से 8 दिसंबर तक क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जाएगा, जबकि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ स्वीकार की जाएँगी। सभी दावों के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र के सभी बीएलओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ टिंकू खान भी उपस्थित रहे।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश, बीएलओ करेंगे घर-घर आधार सत्यापन





