• Home
  • हाथरस
  • गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर आयोजित

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर आयोजित

हाथरस। गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा प्रेम रघु हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मानवता की सेवा और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी कीर्तन और चित्रपट माल्यार्पण से हुई। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है और यही गुरु नानक देव जी की सेवा भावना का सच्चा अनुसरण है।
शिविर में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदान प्रभारी ध्रुव कोठीवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। युवाओं में रक्तदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
संस्थान की ओर से सभी रक्तदाताओं को बैग और प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन पर उपस्थित जनों ने “रक्तदान – महादान” का नारा लगाते हुए मानवता की सेवा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, नीरज गोयल, सीए प्रतीक अग्रवाल, हिमांशु गौड़, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सारांश टालीवाल, तरुण राघव, निश्कर्ष गर्ग, ध्रुव कोठीवाल, आशीष अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, विशाल सोनी, आलोक अग्रवाल, यश वार्ष्णेय, मुकुंद मित्तल सहित हॉस्पिटल से लक्ष्मी गुप्ता, खनन सिंह, सुमित और हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top