
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में पुलिस अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया।
यह रक्तदान शिविर फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी सौरभ दीक्षित ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में जागरूकता की अलख जगाना है। रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है।
शिविर में रिक्रूट आरक्षियों सहित कई पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के समापन पर रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में चिकित्सकों की टीम में डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. अनस, डॉ. नयन, शयानी, मुज्जिमल, आदित्य कुमार, शशिकांत, हेमलता, अवधेश, बौबी, भारती, निधि, सोनी, सनेहा, अवनीश, पुरूषोत्तम शामिल रहे।
इस अवसर पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ लाइन, और प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।





