रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत तहसील लालगंज क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
इस अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के थाना खीरों अंतर्गत ग्राम मोहनपुर एवं बेहटा शासनपुर में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 37 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियान के दौरान टीम ने अवैध शराब निर्माण के अड्डों और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को मौके पर ही नष्ट किया।
जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ऐसी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।
आबकारी विभाग की दबिश जारी, 37 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार





