एनटीपीसी ने स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई

कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ रंगारंग माहौल

रायबरेली: एनटीपीसी कंपनी आज सफलता के उच्च शिखर पर है, और इसे बनाए रखना एक चुनौती भी है, लेकिन एनटीपीसी का प्रत्येक कर्मचारी चुनौतियों को अवसर में बदलने की दक्षता एवं क्षमता रखता है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक तथा परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती समारोह में व्यक्त किए।
एनटीपीसी ने अपने 91वें स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती के अवसर पर ऊंचाहार परियोजना में भव्य समारोह आयोजित किया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने ध्वज फहराया और केक काटकर सभी को मिठास बांटी। शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाते हुए गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता प्रतियोगिताएं और तीस ग्रामीण छात्रों को उत्कर्ष स्कॉलरशिप, सोलर लैंप और लैपटॉप टेबल देकर सम्मानित किया गया। परियोजना प्रमुख ने परियोजना की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
समारोह में प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस. यू. हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी झूमिता विश्वास, अन्य महिलाएं, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, डी.सी., सी.आई.एस.एफ., अजय त्रिपाठी, परिसर के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, तथा बड़ी संख्या में एनटीपीसी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर ऊंचाहार परियोजना की एक और उपलब्धि जुड़ी, जब एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने नव निर्मित अतिथि गृह ‘संगम’ का वर्चुअली उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शाम में इंडियन आइडल के कलाकार सलमान अली की म्यूजिकल नाइट आयोजित हुई, जिसने दर्शकों और युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top