• Home
  • हाथरस
  • श्री दाऊजी महाराज की नगरी में बनेगा भव्य ऑडिटोरियम

श्री दाऊजी महाराज की नगरी में बनेगा भव्य ऑडिटोरियम

हाथरस: शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई उड़ान मिलने जा रही है। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के प्रयासों से हाथरस में आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पर्यटन मंत्रालय से परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है और अब मण्डल स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने की प्रक्रिया शेष है।
विधायक अंजुला सिंह माहौर ने आगरा मण्डल आयुक्त से मुलाकात कर आग्रह किया कि ऑडिटोरियम का निर्माण श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर के पास स्थित भूमि पर किया जाए। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित भूमि मंदिर से 100 मीटर से अधिक दूरी पर है तथा पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी उपलब्ध है।
स्थानीय लोगों में इस खबर को लेकर उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि भव्य ऑडिटोरियम बनने से हाथरस की सांस्कृतिक पहचान को नया आयाम मिलेगा। मंजूरी मिलते ही यह भवन श्री दाऊजी महाराज की नगरी में सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top