♦ जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
रायबरेली। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से थाना गुरबख्शगंज पहुंचकर आम नागरिकों की शिकायतें सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, राजस्व मामलों, सड़क तथा सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का गंभीरता से संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय उपलब्ध कराना है, इसलिए अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि पुलिस का व्यवहार आमजन के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि थानों में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए और विवादों को आपसी सुलह के माध्यम से निपटाने का प्रयास किया जाए। थाना समाधान दिवस के मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, नायब तहसीलदार रामकांत मिश्रा, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।





