• Home
  • रायबरेली
  • स्वर्ण जयंती समारोह: सलमान अली के गीतों पर झूम उठी एनटीपीसी ऊंचाहार

स्वर्ण जयंती समारोह: सलमान अली के गीतों पर झूम उठी एनटीपीसी ऊंचाहार

रायबरेली। एनटीपीसी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर ऊंचाहार परियोजना में आयोजित भव्य समारोह में इंडियन आइडल के प्रसिद्ध गायक सलमान अली ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। सलमान अली के सुरों का जादू ऐसा चला कि युवा ही नहीं, बच्चे और महिलाएं भी झूमकर तालियां बजाने व नाचने लगीं।
भव्य पंडाल में इंद्रधनुषी रोशनी और उमंग भरे माहौल के बीच जैसे ही सलमान अली ने मंच संभाला, दर्शकों की भीड़ उत्साह से भर उठी। उनकी पहली प्रस्तुति से ही पूरा पंडाल संगीत की लहरों में डूब गया। ईश वंदना से आरंभ हुई यह संगीतमय शाम फिल्मी गीतों, ग्रुप डांस और फरमाइशी गीतों की श्रृंखला से गुजरते हुए जब सुफियाना अंदाज में पहुंची, तो उपस्थित दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। भोजपुरी और लोकगीतों की प्रस्तुतियों ने भी माहौल को जीवंत बना दिया।
स्वर्ण जयंती म्यूजिकल नाइट का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस.यू. हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की उपाध्यक्ष झूमिता बिस्वास, डी.सी. सीआईएसएफ अजय त्रिपाठी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, बच्चे और क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक आदेश कुमार पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top