• Home
  • हाथरस
  • गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, हाथरस जंक्शन पर तीन घंटे तक ठप रही ट्रेन

गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल, हाथरस जंक्शन पर तीन घंटे तक ठप रही ट्रेन

हाथरस। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात अचानक तकनीकी खराबी के कारण ठप हो गई। ट्रेन का इंजन हाथरस जंक्शन पार करने के कुछ ही देर बाद फेल हो गया, जिससे यात्रियों को करीब तीन घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन रात लगभग 2:39 बजे हाथरस जंक्शन से करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि अचानक मुख्य ट्रैक पर रुक गई। इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी और तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई।
इंजन में आई खराबी के चलते ट्रेन को वापस हाथरस जंक्शन लाया गया, जहां वह सुबह 5 बजे तक खड़ी रही। तीन घंटे तक ट्रेन ठप रहने से यात्री प्लेटफॉर्म पर परेशान होकर टहलते रहे। आरपीएफ चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ पूरी रात सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।
रेलवे कर्मचारियों ने इंजन की मरम्मत की कोशिशें कीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नया इंजन मंगवाकर सुबह ट्रेन को पुनः नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पीछे से आने वाली कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें भी प्रभावित हुईं, जिससे रूट पर ट्रेनों का टाइमटेबल बिगड़ गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह घटना उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली–कानपुर रूट पर स्थित हाथरस जंक्शन की है। प्रारंभिक जांच में इंजन फेल होने का कारण तकनीकी खराबी या ओवरहीटिंग बताया जा रहा है। इंजन को जांच के लिए वर्कशॉप भेजा गया है।
गोरखधाम एक्सप्रेस गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली प्रमुख ट्रेन है, जिसमें हजारों यात्री सफर करते हैं। यात्रियों ने रेलवे से बेहतर इंजन मेंटेनेंस और समय पर सुविधाएं देने की मांग की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मेंटेनेंस प्रोटोकॉल को और सख्ती से लागू किया जाएगा।
सुबह जब नया इंजन लगने के बाद गोरखधाम एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ी, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top