
➢ गोरा बाजार चौराहा से गणेश नगर मोड़ तक सड़क निर्माण
➢ सदर विधायक अदिति सिंह ने किया उद्घाटन, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र में जनसुविधा से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत ₹26 लाख की लागत से गोरा बाजार चौराहा से गणेश नगर मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा, “हमारा संकल्प है—जनसमस्याओं का त्वरित समाधान और क्षेत्र का समग्र विकास।” उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि स्थानीय व्यापार और दैनिक जनजीवन को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।
क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर विधायक अदिति सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान हो सकेगा और क्षेत्र की सुंदरता में भी वृद्धि होगी।





