• Home
  • हाथरस
  • राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं अधिकारों की जानकारी दी गई
हाथरस। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत नगला अलिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विनय कुमार के आदेशानुसार तथा अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशान्त कुमार ने बताया कि हर वर्ष 9 नवंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यह दिवस देशभर में मनाया जाता है ताकि महिलाओं, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा जरूरतमंद वर्गों को न्याय तक सरल पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
पराविधिक स्वयंसेवक साहब सिंह ने उपस्थित जनों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन 15100, नालसा पोर्टल, और स्थायी लोक अदालत से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वनवारी लाल, आरती, राकेश, रिजवान, प्रहलाद, हरप्यारी देवी, कटोरी देवी, अंजना, शिल्पी, प्रेमवती, मीरा देवी सहित पीएलवीगण साहब सिंह, रामकुमार, मनु दीक्षित, वैष्णो, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top