
नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में हुए जोरदार धमाके ने राजधानी को दहला कर रख दिया। खबर लिखे जाने तक धमाके से 8 लोगों की मौत की बात सामने आई है। घटना के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट शाम 6:52 बजे एक ह्यूंडई i20 कार में हुआ, जब वाहन रेड लाइट पर रुका हुआ था। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। मौके पर मची अफरातफरी में कई लोग घायल हो गए और कुछ वाहनों में आग लग गई। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, “धमाका धीरे-धीरे चल रही कार में हुआ, जो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी। कार में सवार लोग भी धमाके में घायल हुए। आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।” घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। एनएसजी, एनआईए, एंटी-टेरर स्क्वॉड और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुट गई हैं। दृश्यों में कारों से उठती आग की लपटें और सड़क पर बिखरे मलबे को देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं। घटना के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पिछली रात हरियाणा में 3,000 किलो विस्फोटक बरामद
धमाका उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में दो आवासीय इमारतों से करीब 3,000 किलो विस्फोटक बरामद किया था। बरामद सामग्री में 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट शामिल था, जिसे गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर आदिल रज़ा से मिली सूचना के आधार पर जब्त किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा,
“दिल्ली में हुए धमाके में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थिति की समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह जी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो बयान में कहा,
“शाम करीब 7 बजे लाल किला के पास एक ह्यूंडई i20 कार में धमाका हुआ। कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। दिल्ली क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच, एनआईए और एनएसजी की टीमें जांच में जुटी हैं। सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। मैं जल्द ही घटनास्थल और अस्पताल का दौरा करूंगा।”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर लिखा,
“लाल किला के पास हुए धमाके की खबर से स्तब्ध हूं। नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा,
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बयान जारी कर कहा,
“लाल किला के पास हुआ धमाका बेहद गंभीर मामला है। इस घटना की निष्पक्ष और तत्काल जांच होनी चाहिए।”





