• Home
  • रायबरेली
  • ऊंचाहार तहसील में खाद्य विभाग की मनमानी, कई ग्रामीणों को नहीं मिला राशन

ऊंचाहार तहसील में खाद्य विभाग की मनमानी, कई ग्रामीणों को नहीं मिला राशन

रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार में खाद्य विभाग की कथित मनमानी के कारण कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को राशन नहीं मिल सका। खुर्रमपुर ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों के राशनकार्ड बार-बार निरस्त किए जाने की शिकायत सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, राशनकार्ड धारकों को यह स्थिति तब पता चली जब वे नवंबर माह का राशन लेने कोटेदार के पास पहुंचे। निरस्त किए गए राशनकार्ड में उन धारकों के कार्ड भी शामिल हैं, जो केवल तीन महीने पहले ही बनाए गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्रवाई प्रधान और कोटेदार की मिलीभगत से की जा रही है और इसके पीछे चुनावी लाभ लेने की सोची समझी योजना है। वे यह भी बताते हैं कि राशनकार्ड को फिर से बनवाने के लिए जन प्रतिनिधि जनता को लालच देंगे और अधिकारी तथा कोटेदार मिलकर धन उगाही कर सकते हैं। अधिकारियों से इस मामले में कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top