रायबरेली। राजकीय आईटीआई, गोरा बाजार रायबरेली में प्रधानमंत्री अप्रेंटिस मेला आयोजित किया गया। मेले में जनपद की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों — रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री कुंदनगंज, ग्रेफोर्स बछरावा, एसडीएल मोटर्स और केटीएल मारुति — ने अप्रेंटिस के चयन हेतु प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में कुल 21 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 प्रशिक्षार्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया। चयनित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹9600 से ₹10,560 तक का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। प्रधानाचार्य विवेक कुमार तिवारी ने सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मेले के सफल आयोजन में राजकुमार मौर्य (कार्यदेशक), आशीष कुशवाहा और चंद्रकांत पांडेय ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
प्रधानमंत्री अप्रेंटिस मेला में 12 प्रशिक्षार्थियों का चयन





