• Home
  • रायबरेली
  • फूलों की होली के साथ संपन्न हुआ आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला

फूलों की होली के साथ संपन्न हुआ आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फूलों की होली के साथ हुआ। अंतिम दिन भजनों की मधुर धुनों और होली गीतों पर लोग देर तक झूमते और गाते रहे। पूरा परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। पुस्तक मेला 1 नवंबर को फिरोज गांधी कॉलेज परिसर के खेल मैदान में आरंभ हुआ था। इस दौरान सम्मान समारोह, लोक नृत्य संध्या, लोकगीत संध्या, कवि सम्मेलन और मुशायरे जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने म्यूजिकल चेयर रेस, रुमाल झपट्टा और रस्साकशी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, भाषण, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। बच्चों ने आचार्य द्विवेदी के जीवन और योगदान पर प्रभावशाली निबंध लिखे, सुंदर चित्र बनाए और भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किए। विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समापन दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत “गणेश वंदना” नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसमें क्षितिज चौधरी, साहिल, अमन और सचिन ने आकर्षक नृत्य किया। मृदंग म्यूजिकल अकादमी की नव्या, परी, वामिका वर्मा, शिवांश एवं सगुन ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। नवोदित भजन गायिका दृष्टि पांडेय ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया। गजलकार गुलाम कासिम, विनय अग्रहरि, सोनम पांडेय और शबाब अली ने अपने गीतों और भजनों से कार्यक्रम में रंग भर दिए। सिराज सिंह के “साकी सूरत” और शबाब अली के “अरे द्वारपालो” जैसे गीतों पर श्रोता झूम उठे। कक्षा 11 की छात्रा प्रियांशी शर्मा ने अपनी स्वरचित कविता “मैं भारत की बेटी हूं” सुनाकर सभी को प्रभावित किया। अन्नी सिंह, दिव्यांशी सिंह, अतलिका सिंह, नियामश्री श्रीवास्तव, अरवि श्रीवास्तव, आकृति सिंह और शिवा कात्यान के समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्नव सिंह, ऋचा वर्मा और तनिष्का द्विवेदी की प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। कार्यक्रम में जीपी यादव ने अपने हास्य-व्यंग्य से लोगों को गुदगुदाया, वहीं सौरभ शुक्ला ने वादन (बांदुरी) की मधुर धुनों से पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। पुस्तक मेले में स्टॉल लगाने वाले प्रकाशन संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया। समापन पर फूलों की होली खेली गई, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता, सौहार्द तथा संस्कृति का सुंदर संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top