• Home
  • हाथरस
  • “स्वच्छता हमारी प्राथमिकता, नागरिकों को देंगे हरित और सुरक्षित माहौल” : जिलाधिकारी अतुल वत्स

“स्वच्छता हमारी प्राथमिकता, नागरिकों को देंगे हरित और सुरक्षित माहौल” : जिलाधिकारी अतुल वत्स

हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य और नागरिक संतुष्टि से जुड़ी हुई है, इसलिए यह विषय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और सुगम यातायात युक्त वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन का संकल्प है।
पत्रकारों से विशेष बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्रों से एकत्रित कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डंप किया जाए तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि डंपिंग स्थल आबादी से दूर चिन्हित किए जाएं, ताकि किसी प्रकार की दुर्गंध या संक्रमण की समस्या उत्पन्न न हो। जहां-जहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहां तत्काल नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों का संचालन नियमित रखा जाए, ताकि नागरिकों को अंधेरे से संबंधित कोई असुविधा न हो।
अतुल वत्स ने कहा कि जनपद के समग्र विकास के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसमें नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उनका लक्ष्य है कि स्वच्छता व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में हाथरस जनपद प्रदेश में एक आदर्श उदाहरण बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top