हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स से आज मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के सदस्यों ने एक शिष्टाचार भेंट की। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई इस मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने जनपद में मीडिया से जुड़ी समस्याओं एवं आवश्यक सुविधाओं के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो शासन और जनता के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, वे जनपद के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शीघ्र प्रदान की जाएंगी। इस दिशा में प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही की जाएगी, ताकि किसी भी पत्रकार को आवश्यक सुविधाओं के अभाव में असुविधा न झेलनी पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया प्रशासन की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पारदर्शिता और जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद का निरंतर बना रहना आवश्यक है।
पत्रकार समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में पत्रकार हितों की अनदेखी नहीं होगी और जनपद में मीडिया एवं प्रशासन के संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अशोक रावत, महामंत्री नीरज चक्रपाणि, वरिष्ठ पत्रकार अतुल नारायण, जिनेन्द्र जैन, पवन पंडित सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जल्द मिलेंगी सभी सुविधाएं : जिलाधिकारी अतुल वत्स





