फिरोजाबाद। जनपद में चल रहे यातायात माह के तहत यातायात पुलिस टीम ने सुहागनगर में जागरूकता अभियान चलाकर जनता को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। थाना उत्तर क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला में भी छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया। यातायात टीम ने पैंपलेट, बैनर, पोस्टर, रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा सिग्नल और यातायात संकेतों का सम्मान करें। सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी एवं यातायात प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में सुहागनगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया, जिसमें चारपहिया वाहनों पर लगी काली फिल्मों को भी हटवाया गया। थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक एवं यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक





