हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष स्वेता चौधरी शहर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास से संबंधित कुल 37 प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे गए। विशेष बात यह रही कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक के दौरान सभासदों ने विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए। प्रत्येक प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तुत ये सभी प्रस्ताव शहरवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों के क्रियान्वयन के बाद शहर के विकास की गति और तेज़ होगी।
स्वेता चौधरी ने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद की टीम निरंतर शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और सुविधा विस्तार के लिए कार्य कर रही है, और आने वाले समय में विकास कार्यों की यह श्रृंखला इसी प्रकार जारी रहेगी।
नगर विकास को नई गति: नगर पालिका बोर्ड बैठक में 37 प्रस्ताव पारित





