• Home
  • रायबरेली
  • नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया स्वागत

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया स्वागत

शिक्षा एवं शिक्षक समस्याओं का समाधान प्रथम प्राथमिकता
शिक्षा, शिक्षक एवं राष्ट्र हित में पूर्ण सहयोग का आश्वासन – टीम आरएसएम

बछरावां, रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) इंद्रा वर्मा का भव्य स्वागत किया। यह स्वागत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में बीआरसी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीईओ इंद्रा वर्मा ने कहा कि ब्लॉक को “निपुण ब्लॉक” बनाना तथा क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक मिलकर ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में प्रथम स्थान तक पहुंचाने में सहयोग करें।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के साथ-साथ शासन की सभी योजनाओं — प्रेरणा लक्ष्य, ऑपरेशन कायाकल्प, डीवीटी, आधार वेरिफिकेशन, निपुण भारत आदि — को समय पर और कुशलता से पूरा किया जाए। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी शिक्षक आपसी सहयोग से अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से पूर्ण करें।

अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने संगठन की ओर से बीईओ के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग देगा। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष अभिनव सिंह, महामंत्री लोकतंत्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मोहन, संरक्षक अर्चना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद शर्मा, जया मौर्य, विभा सिंह, रमेश वर्मा, अंजू गुप्ता, अर्पित श्रीवास्तव, प्रभुजीत कौर, संगीता गौतम, दिव्या सिंह, सुनीता देवी, संगठन मंत्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, पीयूष सिंह, धीरज कुमार, मीनू जायसवाल, अमरीश श्रीवास्तव, नीरज शुक्ला, मोहम्मद आरफीन, नीतू सिंह, अलका अवस्थी, स्मिता, प्राची, नंदिता, नीलम सिंह, रामायणी मिश्रा, विभा दीपमाला, अर्चना यादव, उपमा शुक्ला, ललिता बाजपेयी, शालिनी सिन्हा, रेनू सिंह, स्वेता मिश्रा, कमलेश यादव, खुश्बू जायसवाल, नरेंद्र कुमार, श्रद्धा गौड़, साधना, उषा सिंह, रेखा मिश्रा, प्रियंका प्रजापति, आराधना मिश्रा, ज्योति सिंह, कविता गौतम, विनीता, अनामिका सिंह, रत्ना देवी, राजकुमार, अनीता सिंह, गायत्री दीक्षित, प्रतिमा समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top