• Home
  • रायबरेली
  • एम्स रायबरेली में ड्रग रेजिस्टेंस मरीजों हेतु 8 बेड के डीआर-टीबी सेंटर का उद्घाटन

एम्स रायबरेली में ड्रग रेजिस्टेंस मरीजों हेतु 8 बेड के डीआर-टीबी सेंटर का उद्घाटन

रायबरेली। एम्स रायबरेली में ड्रग रेजिस्टेंस (दवा प्रतिरोधी) क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु 8 बेड वाले डीआर-टीबी सेंटर का उद्घाटन डॉक्टर अमिता जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एम्स रायबरेली द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर संस्थान की डीन (एकेडमिक) प्रो. डॉ. नीरज कुमारी, डीन (एग्जामिनेशन) प्रो. डॉ. प्रगति गर्ग, डीन (रिसर्च) प्रो. डॉ. अर्चना वर्मा के साथ ही लखनऊ से विशेष अतिथि के रूप में डॉ. राजीव गर्ग (केजीएमयू) एवं डॉ. अजय कुमार वर्मा (केजीएमयू) उपस्थित रहे। नोडल क्षयरोग विभाग रायबरेली से डॉ. अनुपम सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
उद्घाटन के उपरांत “डीआर-टीबी: इमर्जिंग चैलेंजेस” विषय पर एक सीएमई (Continuing Medical Education) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर, कोर कमेटी एनटीईपी एम्स डॉ. प्रमोद कुमार, कोऑर्डिनेटर डॉ. सना इलाही, नोडल अधिकारी डीआर-टीबी एम्स डॉ. महेंद्र कुमार मीणा, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा, जिला पब्लिक-प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, जिला पीएमडीटी समन्वयक अतुल कुमार, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अलंकार शर्मा, एसटीएलएस अखिलेश त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top