ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ऊर्जा विहार, ऊंचाहार में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी सीआईएसएफ के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विद्यालय के भैया-बहन एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और उसके राष्ट्रभाव को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और वंदे मातरम् के महत्व को पुनः उजागर करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ मुख्य अतिथि रहे। प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह बघेल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक दुबे, शशि भूषण मणि तिवारी सहित अनेक अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन





