ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा समाज की महिलाओं में जागरूकता लाना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं समाज की जागरूक महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिला सुरक्षा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर — 112, 108, 1090, 1076 और 1930 — के उपयोग के बारे में बताया गया तथा सामाजिक बुराइयों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंगलवार के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या के रूप में बहन आराध्या पांडे को नियुक्त किया गया। सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की प्रमुख निधि द्विवेदी रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह बघेल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक दुबे, शशि भूषण कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं।
सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में दिया गया जागरूकता का संदेश





