• Home
  • रायबरेली
  • ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

रायबरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह का जन्मदिन आज सैकड़ों नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
जन्मदिन के अवसर पर अतुल सिंह के समर्थकों ने ऊंचाहार सीएचसी, जगतपुर सीएचसी, गौरा सीएचसी, लालगंज सीएचसी, डीह सीएचसी और हरचंदपुर सीएचसी में मरीजों को मिठाई और फल बांटकर एवं जरूरतमंदों की सेवा करके यह दिन विशेष बनाया।
साथ ही, रायबरेली स्थित उनके कार्यालय में भी सैकड़ों लोग एकत्र हुए, केक काटा गया और सभी ने अतुल सिंह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम न केवल जनसेवा को बढ़ावा देते हैं बल्कि जनता और नेताओं के बीच सामंजस्य भी मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top