• Home
  • रायबरेली
  • बाल दिवस समारोह में चमके नन्हे सितारे, पूनम सिंह ने बढ़ाया उत्साह

बाल दिवस समारोह में चमके नन्हे सितारे, पूनम सिंह ने बढ़ाया उत्साह

रायबरेली। सम्राट नगर स्थित जे.डी. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा और उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य, गीत और मंच प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। स्कूल प्रांगण उत्साह और खुशियों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि पूनम सिंह ने कमला फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका पाण्डेय, शालिनी सिंह, शिक्षकगण तथा अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पूनम सिंह ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान और उनकी उन्नति ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। हमें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक वातावरण देने की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम का समापन अतिथियों, विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top