रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर द्वारा सहकारिता सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, रायबरेली के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह एवं सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान गरीब एवं वंचित वर्ग, विशेषकर रेहड़ी–पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) को बिना बंधक ऋण उपलब्ध कराने की अभिनव पहल के लिए प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 विकसित भारत संकल्प को सशक्त करने हेतु सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के मार्गदर्शन और अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह के नवाचार से देश की पहली रेहड़ी–पटरी समिति का गठन रायबरेली में किया गया। जिला सहकारी बैंक द्वारा वित्तपोषित इस समिति में नगर पंचायत क्षेत्र के वास्तविक स्ट्रीट वेंडर्स को ही सदस्य बनाया गया है।
समिति द्वारा 72 रेहड़ी–पटरी सदस्यों को 20–20 हजार रुपये का बिना किसी बंधक का ऋण मात्र 1% मासिक ब्याज पर उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में 100 प्रतिशत रिकवरी दर्ज की गई है और अन्य रेहड़ी–पटरी वेंडर्स भी सदस्यता व ऋण प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं।
यह मॉडल न सिर्फ छोटे व्यापारियों को साहूकारों के अत्यधिक ब्याज से राहत देता है, बल्कि “सहकार से समृद्धि” की अवधारणा को भी मजबूत करता है। बैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के प्रति आभार व्यक्त किया।
सहकारी बैंक रायबरेली के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह और सीईओ बृजेश विश्वकर्मा सम्मानित





