ऊंचाहार, रायबरेली। प्रदेश संगठन के आह्वान पर शनिवार को लेखपालों ने तहसील परिसर ऊंचाहार में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
धरने के दौरान लेखपालों ने प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, पदोन्नति के अवसर बढ़ाए जाने, एसीपी विसंगति दूर करने, तथा भत्तों में वृद्धि जैसी प्रमुख मांगें उठाईं। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में प्रमोद गुप्ता, पुष्पेंद्र सोनकर, पंकज वर्मा, कोमल यादव, शंकरलाल सहित एक दर्जन से अधिक लेखपाल मौजूद रहे।
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन





